Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

आयुर्वेद का चमत्कारिक महत्त्व बताते अभिनेता अक्षय कुमार . (miracle-Ayurveda)

आयुर्वेद का चमत्कारिक महत्त्व बताते अभिनेता अक्षय कुमार . हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो सेर किया हे . जिसमे उन्होंने आयुर्वेद के गुण बताये हे । दुनिया में सबसे बड़ा अपाहिज मानसिक अपाहिज होना हे ! मानसिक गुलामी । वे आजकल केरल के एक आयुर्वेदिक आश्रम मे हे वे पिछले 25 साल से आयुर्वेद को अपनाये हे। उन्होंने ये भी बताया की, इससे उन्हें काफी फायदा हुआ हे वो काफी हल्का और अच्छा महसूस कर रहे हे। वहां न टीवी हे न फोन न जंक फ़ूड और न ही ब्रांडेड कपड़े एक सादा सफेद कलर का कुर्ता पायजामा। सादगी भरा भोजन और आयुर्वेदिक का खजाना। उन्हों ने कहा हमें अंदाज भी नहीं ईश्वर ने हमें आयुर्वेद के रूप में कितना बड़ा खजाना दे रखा हे पर हम इस खजाने की कदर ही नहीं कर रहे हे !हम अंग्रेजी दवा खाकर और स्टेरॉयड के इंजेक्सन ले कर जीने को जीना समझ रहे हे ! किसी विदेशी स्पा में जा कर अच्छी सेहत ढूंढ रहे हे। अक्षय कुमार ने कहा मजे की बात ये हे की वो ही विदेशी लोग हमारे यहाँ आकर अपना इलाज करवा रहे हे। उन्होंने कहा मुझे एलोपेथी दवाओ से कोई तकलीफ नहीं वो अपनी जगह ठीक हे !

आदि शंकराचार्य रचित चमत्कारी " शिव मानस पूजा " यानि मन से भगवान की पूजा।

इस शिव पूजा को आप अपनी सुविधानुसार कही भी और  कभी भी कर सकते हे ,बस तन - मन की शुध्धता चाहिए  । अत्यंत सरल ये पूजा मानसिक रूप से ही करनी होती हे जिससे एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता . मन से कल्पित सामग्री द्वारा की जाने वाली पूजा को ही मानस पूजा कहा जाता है। मानस पूजा की रचना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की है। भगवान को सिर्फ भक्ति मार्ग द्वारा प्राप्त किया जा सकता है; अपितु किसी आडम्बर से नही। रत्नैः कल्पितमासनं हिमजलैः स्नानं च दिव्याम्बरं नानारत्नविभूषितं मृगमदामोदाङ्कितं चन्दनम्  जातीचम्पकबिल्वपत्ररचितं पुष्पं च धूपं तथा दीपं देव दयानिधे पशुपते हृत्कल्पितं गृह्यताम् ..१.. हे दयानिधे, हे पशुपते, मैंने आपके लिए एक रत्नजड़ित सिहांसन की कल्पना की है, स्नान के लिए हिमालय सम शीतल जल, नाना प्रकार के रत्न जड़ित दिव्य वस्त्र, तथा कस्तुरि, चन्दन, विल्व पत्र एवं जुही, चम्पा इत्यादि पुष्पांजलि तथा धूप-दीप ये सभी मानसिक पूजा उपहार ग्रहण करें। सौवर्णे नवरत्नखण्डरचिते पात्रे घृतं पायसं भक्ष्यं पञ्चविधं पयोदधियुतं रम्भाफलं पानकम् . शाकानामयुतं जलं रुचिकरं कर्पूरखण्डो

Tips for New Youtuber.

#Tips_4_New_Youtuber  अगर आपके चेनल के सब्सक्राइबर आपके चेनेल में एक दुसरे को ये कोमेंट करते हे की चलो दोस्तों में तुम्हे सब्सक्राइबर करता हु तुम मुझे करो ,सब मिलकर आगे बढ़ते हे तो सावधान हो जाये ,क्योकि ये चीज सही नहीं और आपके चेनल को तीन महीने तक कोमेंट करने पर बेन लग सकते हे ! Be alert if u r subscribers comment each other , u subscribe me and i subscribe u then u r in RADAR on you tube ! & if This msg continue then soon u r Comments box are disabled 3 Month Approx ! So note this Tips ! Be Alert & Earn Lots of MONEY ! Njoy ... :) -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये . धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See My Site : - https://idarshan.in/tips-for-new-youtuber/

एक कहानी जो आपका नजरिया बदल देगी .

 एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी। लड़के को अपने आप पर पूरा भरोसा था । उसने मैनेजर से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ? यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा। मैनेजर को उस लड़के बात जम गई। उसे नौकरी पर रख लिया गया। फिर क्या था, अगले दिन से ही दुकान की बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई। एक ही सप्ताह के अंदर लड़के ने तीन गुना ज्यादा माल बेचकर दिखाया। स्टोर के मालिक को जब पता चला कि एक नए सेल्समेन की वजह से बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो वह खुद को रोक न सका । फौरन उस लड़के से मिलने के लिए स्टोर पर पहुंचा। लड़का उस वक्त एक ग्राहक को  मछलियो का खाना बेच रहा था। मालिक थोड़ी दूर पर खड़ा होकर देखने लगा। लड़के ने Fishfood बेच दिया। ग्राहक ने कीमत पूछी। लड़के ने कहा – 800 रु. । यह कहकर लड़के ने ग्राहक के जूतों की ओर देखा और बोला – सर, इतने मंहगे जूते पहनकर तालाब या समन्दर जाएंगे क्या ? खराब हो जाएंगे। एक काम कीजिए, एक जोड़ी सस्ते जूते और ले लीजिए। ग्राहक ने जूते भी खरीद लिए। अब लड़का बोला

लक्ष्य बड़ा होने के लिए है। बाहरी दिखावा नहीं !

मार्क  ज़ुकेरबर्ग  ,Chairman & CEO of Facebook . Net worth:-  48.4 billion USD (2017) Forbes . जैक मा ,चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक हैं तथा चीन के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं । स्टीव जॉब्स ,APPLE  ink के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ।   इस लिए लक्ष्य बड़ा होना चाहिए बाहरी दिखावा तो कोई भी कर लेता हे ! -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये . धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See My Site : -  https://idarshan.in/goal/

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति जैक मा .

असफलता से सफलता की और  फोटो में दिख रहा व्यक्ति भले साधारण दिख रहा हो पर उसकी उपलब्धि असाधारन हे ! इनका नाम हे जेक मा । जैक मा प्राथमिक स्कुल में दो बार फेल हुए थे (पाचवी कक्षा तक ) । मिडिल स्कुल में तीन बार ( आठवी कक्षा )। उन्हें पोलिस भर्ती का आवेदन किया था वहा भी रिजेक्ट किया था। जैक को हार्वर्ड ने 10 बार रिजेक्ट किया था। KFC ने भी नौकरी नहीं दी थी । आज वो इन्शान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महासत्ता चीन का सबसे अमीर आदमी हे।दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक 'अलीबाबा' के संस्थापक हें जैक मा।  आज जेक मा की सम्पति करीब 130800 करोड़ रु हे ।दुनिया का सबसे बड़ा IPO यही कंपनी के नाम हे। इस आईपीओ के जरिये करीब 22 अरब डोलर जुटाए थे। जैक ने वोलमार्ट कम्पनी में काम करने वाले एक शख्स को कहा था दस साल में हम वालमार्ट से भी बड़ी कंपनी हो जायेगे ।इंटरव्यू में वे कहते हे अगर आपको दस हज़ार नये  ग्राहक चाहिए तो आपको बहुत बड़े नये गोडाउन चाहिए पर मुझे सिर्फ दो सर्वर ! उनका फेमस इंटरव्यू  जरुर देखे । : -  https://youtu.be/6SuFGpYQt0E   ---------------

एलोवेरा के अद्भुत फायदे .

एलोवेरा से शरीर निरोगी और चहेरे की चमक बनती हे । एलोवेरा में विटामिन A होता हे जो आँखों को हेल्धी और रोशनी बढाती हे । एलोवेरा  इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता हे । एलोवेरा का जूस पीने से कोलेस्ट्रोल लेवल घटता हे और ह्रदय की बीमारी में लाभ कारक हे । एलोवेरा ब्लड शुगर को कंट्रोल करता हे और उसमे फायदा पहुचाता हे । एलोवेरा में विटामिन B6  होता हे जो ब्रेन पावर बढ़ता हे और मेमरी तेज होती हे । एलोवेरा में केल्शियम ज्यादा होता हे जो मसल्स स्ट्रोंग बनाता हे । एलोवेरा के जूस में आयर्न होता हे जो खून की कमी की प्रोब्लम को दूर करता हे । एलोवेरा में पोटेशियम होता हे जो ब्लड प्रेशर नोर्मल रखने में मदद करता हे । हमारे शरीर को २१ एमिनो एसिड की जरुर होती हे एलोवेरा में 18 एमिनो एसिड होते हे और न्यूट्रीअन्स ,मिनरल और 18 विटामिन्स भी होते हे । -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये. धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See My Site : -  https://idarshan.in/aloe-vera/

आपका बच्चा खो गया हो या कोई बच्चा मिला हो तो आप क्या करोगे ?

अगर आपका बच्चा खो गया हो या कोई बच्चा मिला हो तो  क्या करोगे ?  सरकार ने एक मोबाइल एप डेवलप किया हे ।यह पोर्टल व्‍यापक रूप से लोगों को गुमशुदा/पता लगा लिए गए/अकेले देखे गए बच्‍चों के संबंध में ब्‍यौरे का आदान प्रदान करने के लिए जनता के लिए एक प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराने की एक पहल है। यह पोर्टल सरकार द्वारा भारत में स्‍थापित सभी विद्यमान तंत्रों/विधि के द्वारा उपलब्‍ध तंत्रों के अतिरिक्‍त एक व्‍यवस्‍था है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दोनों के सहयोग से 'खोया-पाया' पोर्टल प्रारंभ किया गया। लापता बच्चों की खोज के लिए सरकार डिजिटल तकनीक का पूरा सहारा लेगी। अब हजारों लोग मिलकर लापता बच्चों को ढूंढेंगे और कोई ऐसा भी हो सकता है जो बच्चे का पता बता दे। इसके लिए बस आपको गुमशुदा बच्चे का ब्योरा और फोटो 'खोया-पाया' पोर्टल पर डालना होगा। सरकार ने गुमशुदा बच्चों की सूचना आदान प्रदान करने के लिए 'खोया-पाया' पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक गुमशुदा या कहीं मिले बच्चे अथवा वयस्क की सूचना अपलोड कर सकता है।

गर्व कीजिये की आप हिंदी भाषा जानते हे इससे हर घंटे रु १००० कमा सकते हे।

क्या आपको पता हे हिंदी विश्व भाषा बन रही हे । दुनिया में चोथे नंबर पर हिंदी भाषा । 50 करोड़ से भी उपर  लोग बोलते यह भाषा । 50 देशो में पढाई जाती हे हिंदी । 500 से ज्यादा संसथान विदेशो में इसे पढ़ाने वाले हे  । 94 % की दर से हिंदी कंटेंट की डिजिटल मिडिया में खपत बढ़ी । यूनिकोड ने अहम भूमिका अदा की हें  हिंदी को बढ़ाने  में । घर बैठे विदेशियों को सिखाएं हिंदी, हर घंटे 1 हजार तक होगी अर्निंग...चीन, अमेरिका और अन्‍य देशों के हजारों लोग हिंदी सीखने में रुचि ले रहे हैं और ये ऑनलाइन प्‍लैटफॉर्म पर टीचर्स ढूंढ रहे हैं। Link : -  http://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-ITTE-earn-by-teaching-hindi-online-to-foreigners-business-news-hindi-5506488-PHO.html ------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये . धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See My Site : -  https://idarshan.in/hindi/

1947 में चीजो के भाव .

          1947 में चीजो के भाव  ..... # वनस्पति घी किलो के रु 1.50 . # चावल 65 पैसे . # गेहू 26 पैसे . # कोफ़ी 2.50 पैसे kg. # चाय 2.50 . # चीनी 60 पैसे . # केरोसिन 23 पैसे लिटर . # पेट्रोल 40 पैसे लिटर . # सोना (गोल्ड ) 10 ग्राम के रु 102 -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये. धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See My Site : -  https://idarshan.in/1947-price/

श्री मद्-भगवत गीता किसे पढ़नी चाहिए ?

युवको को :  जीने की कला सिखने के लिए . बुजुर्गो को :  मरने की कला सिखने के लिए . अज्ञानियों को :  ज्ञान प्राप्त करने के लिए . ज्ञानियों को :  नम्रता सिखने के लिए . अमीरों को :  दया और करुणा सिखने के लिए . गरीबो को :  धैर्य और धीरज देने के लिए . स्वप्न देखने वालो को :  सम्मोहन प्रदान करने के लिए . व्यावहारिक लोगो को :  परामर्श या सलाह देने के लिए . कमजोर लोगो को :  बल प्रदान करने के लिए . बलवान लोगो को :  दिशा प्रदान करने के लिए . घमंडीयो को :  चेतावनी नम्र बनो . नम्र लोगो के :  बड़ाईया करने के लिए . परेशान लोगो को :  सुकून प्रदान करने के लिए . थके हुए लोगो को :  विश्राम प्रदान करने के लिए . संदेह करने वालो को :  आश्वासन प्रदान करने के लिए . पापियों को :  मुक्ति प्राप्त करने के लिए . इन्शान को :  मार्ग दर्शन करने के लिए . श्री मद्–भगवत गीता के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।  -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान

श्री मद्-भगवत गीता के बारे में ये बात आपको पता हे ?

" श्री   मद् - भगवत   गीता "  के   बारे   में  ●  किसको   किसने   सुनाई ? उ .-  श्रीकृष्ण   ने   अर्जुन   को   सुनाई।   ●  कब   सुनाई ? उ .-  आज   से   लगभग  7  हज़ार   साल   पहले   सुनाई। ● भगवान   ने   किस   दिन   गीता   सुनाई ? उ .-  रविवार   के   दिन। ● कोनसी   तिथि   को ? उ .-  एकादशी   ● कहा   सुनाई ? उ .-  कुरुक्षेत्र   की   रणभूमि   में। ●  कितनी   देर   में   सुनाई ? उ .-  लगभग  45  मिनट   में ●  क्यू   सुनाई ? उ .-  कर्त्तव्य   से   भटके   हुए   अर्जुन   को   कर्त्तव्य   सिखाने   के   लिए   और   आने   वाली   पीढियों   को   धर्म - ज्ञान   सिखाने   के   लिए। ●  कितने   अध्याय   है ? उ .-  कुल  18  अध्याय ●  कितने   श्लोक   है ? उ .- 700  श्लोक ●  गीता   में   क्या - क्या   बताया   गया   है ? उ .-  ज्ञान - भक्ति - कर्म   योग   मार्गो   की   विस्तृत   व्याख्या   की   गयी   है ,  इन   मार्गो   पर   चलने   से   व्यक्ति   निश्चित   ही   परमपद   का   अधिकारी   बन   जाता   है।   ●  गीता   को   अर्जुन   के   अलावा  और   किन   किन   लोगो   ने   स

बाज के पुनर्जन्म की अद्भुत कहानी !

बाज एक ऐसा पक्षी हे जिसकी उम्र 70 साल होती हे ,परन्तु अपने जीवन के 40वें वर्ष में आते-आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है। उस अवस्था में उसके शरीर के 3 प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं:- पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है, तथा शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं। चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है, और भोजन में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है। पंख भारी हो जाते हैं, और सीने से चिपकने के कारण पूर्णरूप से खुल नहीं पाते हैं, उड़ान को सीमित कर देते हैं। अब उसे भोजन ढूँढ़ना, भोजन पकड़ना, और भोजन खाना, तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं। अब उसके पास तीन ही विकल्प बचते हैं, कि वह:- 1. देह त्याग दे, 2. अपनी प्रवृत्ति छोड़ गिद्ध की तरह त्यक्त भोजन पर निर्वाह करे !! 3. या फिर “स्वयं को पुनर्स्थापित करे” !! आकाश के निर्द्वन्द एकाधिपति के रूप में जहाँ पहले दो विकल्प सरल और त्वरित हैं, अंत में बचता है तीसरा लम्बा और अत्यन्त पीड़ादायी रास्ता। लेकिन बाज चुनता है तीसरा रास्ता और स्वयं को पुनर्स्थापित करता है। वह किसी ऊँचे पहाड़ पर जाता है, एकान्त में अपना घोंसला बना

केसे आप कमा सकते हे महीने में दो से तीन लाख रु ?

youtube  पर निशा मधुलिका जी का नाम तो सुना होगा ही . निशा मधुलिका  जी  YOUTUBE   इंडिया की  Cooking Star   हे वो भी veg -शाकाहारी व्यंजन बनाने पर ,वे नॉएडा में रहती हे  ,इनके वीडियो बढ़िया और स्वाद प्रिय रसोई बनाने पर होते हे वो भी बेहद सरल तरीके से की कोई भी बना सकता हे .आज ये नाम  youtube  पर काफी मशहूर हे .अगर आपके घर पर भी कोई महिला (बहन ,बेटी या माँ )के बने हाथ का खाना लजीज हे तो आप भी उनके साथ मिल कर वीडियो बनाके  youtube  उपलोड करके महीने लाखो की कमाई कर सकते हे .थोडा वक़त जरुर लगेगा पर खाना एक एसी चीज हे जिसे हर कोई पसंद करता हे . टिप्स  : -  बस आपको इतना ध्यान रखना हे की खाना बेहद सरल तरीके से बनाया जाये जिससे हर कोई बना सके और उन चीजो (शाक सब्जियों और मसाले ) का इस्तमाल करे जो लोकल लेवल पर आसानी से मिल जाये मार्केट में कही ज्यादा दोड न लगनी पड़े किसीको . निशा मधूलिका जी हर महीने  youtube   एड के जरिये लगभग 5-7 लाख रुपए कमाती हे वो भी घर बेठे ,उन्होंने घर पर ही छोटा सा सेट तेयार करवाया हे जहा वीडियो बनाई जाती हे और कुछ लोगो को भी रखा हे इन सब कामो के लिये .तो आप

YouTube Kids. Made for curious little minds. खासकर बच्चो के लिए .

YouTube Kids. Made for curious little minds. आज कल माँ बाप अपने बच्चे को डिजिटल दुनिया से दूर नहीं रखना चाहते पर फ़िक्र भी हे साथ में , इस परिस्थिति में YouTube Kids एक एसा सुरक्षित माध्यम हे जिससे बच्चे सीखे भी और वो भी सुरक्षित तरीके से . जाहिर हे गूगल का विश्वासपात्र  प्रोडक्ट हे  YouTube  और  YouTube  ने खासकर बच्चो को ध्यान में रखकर ये बनाया हे .तो बस इनस्टॉल करिये और निश्चिन्त हो कर अपने बच्चो के ज्ञान को बढाइये . ये Apps  एंड्राइड  और  एप्पल  दोनों पर उपलब्ध हे . Link -  https://kids.youtube.com/ -------------------------------------------------------------------------------- ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये . धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। Also See on My Site : -  https://idarshan.in/youtube-kids/