Skip to main content

वे लोग जो ज्यादा पढ लिख नही पाए फिर भी दुनिया इनके कदमो को चूमती हे . famous failures.

जे के रोउलिंग 

इनका नाम इतना नहीं जानते तो ये जान लीजिये ये प्रसिध्ध नोवेल जिस पर हेरी पोटर फिल्म बन चुकी हे की लेखिका हे अब तक इस नोवेल के कई अध्याय निकल चुके हे जो काफी प्रसिध्ध हो चुके हे,वे ब्रिटन की रानी से भी ज्यादा अमीर हो चुकी हे .
पर एक वक्त था जब उनके पास काम नहीं था , उनका Divorce हो चूका था , जिस हेरी पोटर नावेल का अब तक सात संस्करण निकल चुके हे कभी 12 बार प्रकाशक द्वारा रिजेक्ट हो चूका था.

स्टीव जॉब्स 

एक वक्त था जब उनको कोलेज से निकाल दिया गया था , इनके पास खुद का कमरा नहीं था , खाने के लिए वे हरे कृष्णा मंदिर जाते थे .एक वक्त वो भी आया जब उन्हें उनकी ही कम्पनी से निकाल दिया गया था .
1974 में वे भारत आये थे कुछ पाने की ख्वाहिश में ,यहाँ वो नीम करोली बाबा के आश्रम गये थे पर उनका पहले ही स्वर्गवास हो चूका था , फिर वहा उन्हों ने  " Autobiography of a Yogi " पढ़ी . इस किताब ने उनकी सोचने और विचार ने का नजरिया बदल दिया . APPLE  कम्पनी आज US$ 207.000 बिलियन (2013) की हो गई हे .शायद ही कोई होगा जो एप्पल के बारे में न जानता हो .

बिल गेट्स 

Microsoft के संस्थापक बिल गेट्स भी कोलेज ड्राप आउट हे पर आज उनकी कम्पनी कुल सम्पति अमेरिकी डॉलर 108.7 बिलियन हे और दुनिया के सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम भी उनकी कम्पनी Microsoft  का ही हे .

जैक मा

अलीबाबा के संस्थापक जेक मा दो बार प्राइमरी और तीन बार मिडिल स्कुल के टेस्ट में फेल हुए . दो बार कोलेज में भी फेल हुए .यहाँ तक की हार्वर्ड ने भी दस बार दाखिला देने से इनकार कर दिया था चलिए इसे भी छोड़ देते हे पर KFC ने भी उन्हें नोकरी नहीं दी थी उनका कहना हे की जब KFC हमारे शहर आया तो कुल 24 लोगो ने अर्जी दी थी 23 लोगो को चुन लिया गया था जिस एक व्यक्ति को नहीं चुना गया था वो में था .
आज दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रेकोर्ड इनकी कम्पनी के नाम ही दर्ज हे . जैक मा की सम्पति आज 130800 करोड़ हे , एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हे जैक माजनूनी ,मेहनती और काम करने के लिए पागलपन तक की हद तक जाने वाले का नाम जैक मा हे .

ओप्रा विन्फ्रे

बचपन से ही उनकी जिंदगी में जबरजस्त उतार चढाव आये थे .उनके करियर के शरुआत में ही लोकल टीवी चेनल के प्रोड्यूसर ने यह कह कर निकाल दिया था की वो टीवी के लिए फिट नहीं हे .
उसके बाद उन्होंने खुद की प्रोडक्शन कम्पनी शुरू की , The Oprah Winfrey Show अमेरिका और दुनिया का सबसे चर्चित इंटरव्यू शो हे और आज उनकी कंपनी की नेटवर्थ 20,770 करोड़ रु और उनकी सेलरी 536 करोड़ रु से ज्यादा हे .

अब्राहम लिंकन 

इतिहास का सबसे मशहूर व्यक्ति और अमरिका के 16 राष्ट्रपति अब्राहम लिकंन की असफलता की कहानी तो इस सब को काफी पीछे छोड़ देगी !
21 वर्ष में वोर्ड मेम्बर का चुनाव लड़ा हार गये .
22 वर्ष में व्यवसाय करना चाहा पर असफल रहे .
27 की उम्र में पत्नी ने तलाक दे दिया इस घटना ने उन्हें तोड़ कर रख दिया !
32 वर्ष में संसद पद के लिए खड़े हुए पर हार गए .
37 की उम्र में कोंग्रेस की सीनेट के लिए खड़े हुए वहा भी हार गये .
42 की उम्र में उपराष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए वहा भी हार मिली .
पर
वही व्यक्ति ने 51 वर्ष की उम्र में दुनिया में अपना नाम इतिहास में अमर कर दिया .दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमरीका के 16 वे राष्ट्रपति बने नाम था 
अब्राहम थॉमस लिंकन जिसे दुनिया अब्राहम लिंकन  के नाम से जानती हे !
सफलता की कोई चावी या रेसिपी नहीं होती बस हिम्मत मत हरो नये सिरे से कोशिश करते रहो सफलता मिल कर ही रहेगी  .

--------------------------------------------------------------------------------

ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये।
धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द।
Also See on My Site : –  https://idarshan.in/famous-failures/

Comments

Popular posts from this blog

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे।

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे। चीज में उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन और केल्शियम होता हे । इसमें काफी स्वस्थ वर्धक चीजे मोजूद हे जेसे की फास्फोरस,जिंक,विटामिन ए और बी १२ । Cheese  खाने से दांतों में किंडे लगने का खतरा कम होता हे । ये दांतों की सडन भी कम करता हे । उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग भी थोड़ी मात्रा में खाने में मिल कर सकते हे । वेसे तो चीज कई जानवरों के दूध से बनती हे पर गाय के दूध से बनी चीज काफी फायदेमंद होती हे । पनीर उन लोगो को जरुर खाना चाहिए जो शारीरिक श्रम ज्यादा करते हे । अगर आप व्यायाम करने के शोकिन हे तो इसका सेवन आपके लिए काफी फायदे मंद होगा । 20 जनवरी को चीज डे मनाया जाता हे , इसके पोष्टिक गुणों की वजह से । इसे खासकर बच्चो महिलाये और ज्यादा शारीरक श्रम करने वाले व्यक्ति को खाना में लेना चाहिए ।

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जेसे।

मित्रता को किसी दिन से नहीं बांधा जा सकता, मित्रता कृष्ण सुदामा जेसी होनी चाहिए जहा अपने दोस्त तकलीफ में हे पता चलते ही बगेर किसी को बताये मदद करे और उसके स्वाभिमान की रक्षा भी करे। सुदामा। हमने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनी हे जिसमे ये भी सुना हे की जब कृष्ण सुदामा सांदीपनी ऋषि के आश्रम में अभ्यास करते थे तब जंगल गये लकड़ी बीनने उस वक्त गुरुमाता ने रस्ते में खाने के लिए भोजन दिया था और श्री कृष्ण के भाग का भी भोजन सुदामा खा गये थे पर ये बहुत कम लोगो को पता हे की सुदामा को ये पता चल चूका था जब भोजन दिया जा रहा था तब दरिद्रता का योग था और जो वो भोजन खाता उसके घर भी दरिद्रता आएगी। सुदामा ने इस लिए वो भोजन खा गये थे ताकि उनके मित्र के घर दरिद्रता न आये, मित्र को बचा लिया।इसीलिए कहा गया हे मित्र ऐसा ढूँढिये ढाल जेसा होए ,दुःख में हमेशा आगे रहे सुख में पीछे होय ! श्री कृष्ण।   कृष्ण को पता था की सुदामा ने अजाचक व्रत लिया था यानि कुछ भी हो / जरूर पड़े किसीके सामने हाथ नहीं फैलाना भले मृत्यु क्यों न आ जाये। जब कृष्ण और सुदामा का मिलन हुआ तो अन्तर्यामी श्री कृष्ण ने उनके माथे पर लिखा श्री क्षय पढ़ा

The Father Of Indian Bodybuilding & India`s 1 st Mr.universe who is 103 years old.

Some people still young 103 n some people old in age 20. important is thinking n attitude not AGE. भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स इनका एक नाम 'पॉकेट हर्क्युलिस' भी है. भारत के  Bodybuilding  के  सुपर स्टार मनोहर ऐच। ::उनके कीर्तिमान:: मिस्टर हरक्यूलिस 1950. मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में उतरे 1951 . 1952 में यह खिताब हासिल करने में सफल रहे। द्वितीय विश्व युद्ध के समय भारतीय वायुसेना में भी काम किया। 39वर्ष की उम्र में मिस्टर यूनीवर्स का खिताब पाने वाले पहले भारतीय बने। 4-foot-11 Aich, known as Pocket Hercules, won the Mr. Universe Group III championship. This is what he looked like then Manohar Aich(Age 103) - 1952 Mr Universe Award,Legendary Indian Bodybuilder! 103 and still going strong..... His Bodybuilding Record:: Asian Games Gold - medal – first place 1951 New Delhi 56 kg Gold medal – 1st place 1954 Manila 56 kg Goldmedal – 1 st place 1958 Tokyo 56 kg . 5 जून 2016 को भारतीय  बॉडी बिल्डिंग  के पिता कहे जाने वाले मनोहर ऐच का निधन हो ग