Skip to main content

सिंगापूर के सफल प्रधानमंत्री ली कुआन यू . (LEE KUAN YEW) .

सिंगापूर के सफल प्रधानमंत्री ली कुआन यू . (LEE KUAN YEW).




The Singapore newspaper covered a story of Narendra Modi and his bold decision comparing him with the Great Late Lee Kuan Yew. Lee Kuan Yee, the first Prime Minister of Singapore who is known as the Founding Father of Singapore is the man who transformed Singapore from a third world country to first world in a span of 25 years.

लगभग तीन दशक तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे। सिंगापुर को छोटे बंदरगाह से कारोबार का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है।सिंगापुर की समृद्धि का सारा श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है,मात्र एक पीढ़ी में ही उन्होंने सिंगापुर को तीसरी दुनिया की गरीबी की गर्त से उठाकर विकसित देशों की अग्रिम कतार में खड़ा कर दिया। आज इस राष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय, दुनिया के श्रेष्ठ देशों में से है ,यहाँ तक कि अमेरिका से भी बेहतर है।सिंगापूर में न नदी हे न प्राकृतिक संसाधन फिर भी दुनिया की तमाम बड़ी कम्पनियों के दफ्तर वहा हे ।
जब मुझे कब्र में दफनाया जा रहा होगा तब भी अगर मुझे लगेगा की कुछ गलत हो रहा हे तो में उठकर खड़ा हो जाऊँगा : - ली कुआन यू .


ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये .

धन्यवाद . प्रणाम जी .

Also See on My Site : -  https://idarshan.in/singa/

Comments

Popular posts from this blog

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे।

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे। चीज में उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन और केल्शियम होता हे । इसमें काफी स्वस्थ वर्धक चीजे मोजूद हे जेसे की फास्फोरस,जिंक,विटामिन ए और बी १२ । Cheese  खाने से दांतों में किंडे लगने का खतरा कम होता हे । ये दांतों की सडन भी कम करता हे । उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग भी थोड़ी मात्रा में खाने में मिल कर सकते हे । वेसे तो चीज कई जानवरों के दूध से बनती हे पर गाय के दूध से बनी चीज काफी फायदेमंद होती हे । पनीर उन लोगो को जरुर खाना चाहिए जो शारीरिक श्रम ज्यादा करते हे । अगर आप व्यायाम करने के शोकिन हे तो इसका सेवन आपके लिए काफी फायदे मंद होगा । 20 जनवरी को चीज डे मनाया जाता हे , इसके पोष्टिक गुणों की वजह से । इसे खासकर बच्चो महिलाये और ज्यादा शारीरक श्रम करने वाले व्यक्ति को खाना में लेना चाहिए ।

वे लोग जो ज्यादा पढ लिख नही पाए फिर भी दुनिया इनके कदमो को चूमती हे . famous failures.

जे के रोउलिंग   इनका नाम इतना नहीं जानते तो ये जान लीजिये ये प्रसिध्ध नोवेल जिस पर  हेरी पोटर  फिल्म बन चुकी हे की लेखिका हे अब तक इस नोवेल के कई अध्याय निकल चुके हे जो काफी प्रसिध्ध हो चुके हे,वे  ब्रिटन की रानी   से भी ज्यादा अमीर हो चुकी हे . पर एक वक्त था जब उनके पास काम नहीं था , उनका Divorce हो चूका था , जिस  हेरी पोटर नावेल  का अब तक सात संस्करण निकल चुके हे कभी 12 बार प्रकाशक द्वारा रिजेक्ट हो चूका था. स्टीव जॉब्स  एक वक्त था जब उनको कोलेज से निकाल दिया गया था , इनके पास खुद का कमरा नहीं था , खाने के लिए वे हरे कृष्णा मंदिर जाते थे .एक वक्त वो भी आया जब उन्हें उनकी ही कम्पनी से निकाल दिया गया था . 1974 में वे भारत आये थे कुछ पाने की ख्वाहिश में ,यहाँ वो  नीम करोली बाबा के आश्रम  गये थे पर उनका पहले ही स्वर्गवास हो चूका था , फिर वहा उन्हों ने  "  Autobiography of a Yogi  " पढ़ी . इस किताब ने उनकी सोचने और विचार ने का नजरिया बदल दिया .  APPLE   कम्पनी आज US$ 207.000 बिलियन (201...

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जेसे।

मित्रता को किसी दिन से नहीं बांधा जा सकता, मित्रता कृष्ण सुदामा जेसी होनी चाहिए जहा अपने दोस्त तकलीफ में हे पता चलते ही बगेर किसी को बताये मदद करे और उसके स्वाभिमान की रक्षा भी करे। सुदामा। हमने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनी हे जिसमे ये भी सुना हे की जब कृष्ण सुदामा सांदीपनी ऋषि के आश्रम में अभ्यास करते थे तब जंगल गये लकड़ी बीनने उस वक्त गुरुमाता ने रस्ते में खाने के लिए भोजन दिया था और श्री कृष्ण के भाग का भी भोजन सुदामा खा गये थे पर ये बहुत कम लोगो को पता हे की सुदामा को ये पता चल चूका था जब भोजन दिया जा रहा था तब दरिद्रता का योग था और जो वो भोजन खाता उसके घर भी दरिद्रता आएगी। सुदामा ने इस लिए वो भोजन खा गये थे ताकि उनके मित्र के घर दरिद्रता न आये, मित्र को बचा लिया।इसीलिए कहा गया हे मित्र ऐसा ढूँढिये ढाल जेसा होए ,दुःख में हमेशा आगे रहे सुख में पीछे होय ! श्री कृष्ण।   कृष्ण को पता था की सुदामा ने अजाचक व्रत लिया था यानि कुछ भी हो / जरूर पड़े किसीके सामने हाथ नहीं फैलाना भले मृत्यु क्यों न आ जाये। जब कृष्ण और सुदामा का मिलन हुआ तो अन्तर्यामी श्री कृष्ण ने उनके माथे पर लिखा श्री क्षय ...