सिंगापूर के सफल प्रधानमंत्री ली कुआन यू . (LEE KUAN YEW).
The Singapore newspaper covered a story of Narendra Modi and his bold decision comparing him with the Great Late Lee Kuan Yew. Lee Kuan Yee, the first Prime Minister of Singapore who is known as the Founding Father of Singapore is the man who transformed Singapore from a third world country to first world in a span of 25 years.
लगभग तीन दशक तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे। सिंगापुर को छोटे बंदरगाह से कारोबार का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है।सिंगापुर की समृद्धि का सारा श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है,मात्र एक पीढ़ी में ही उन्होंने सिंगापुर को तीसरी दुनिया की गरीबी की गर्त से उठाकर विकसित देशों की अग्रिम कतार में खड़ा कर दिया। आज इस राष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय, दुनिया के श्रेष्ठ देशों में से है ,यहाँ तक कि अमेरिका से भी बेहतर है।सिंगापूर में न नदी हे न प्राकृतिक संसाधन फिर भी दुनिया की तमाम बड़ी कम्पनियों के दफ्तर वहा हे ।
जब मुझे कब्र में दफनाया जा रहा होगा तब भी अगर मुझे लगेगा की कुछ गलत हो रहा हे तो में उठकर खड़ा हो जाऊँगा : - ली कुआन यू .
About - : https://youtu.be/tcHqKzhi9WI
धन्यवाद . प्रणाम जी .
Also See on My Site : - https://idarshan.in/singa/

Comments
Post a Comment