Skip to main content

नरेन्द्र मोदी जी और शंकर सिंह वाघेला जी की 1990 की वो यादगार ट्रेन यात्रा .



नरेन्द्र मोदी जी और शंकर सिंह वाघेला जी की 1990 की वो यादगार ट्रेन यात्रा .


आसाम से दो सहेलियाँ रेल्वे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुइ । रस्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था।जिस प्रकार से ठहराया उसी प्रकार से सफ़र शुरू हुआ। पहली गाड़ी में दो नेता थे उनका बर्ताव तो अच्छा था पर साथ के कुछ समथको का बर्ताव ठीक नहीं था इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सफ़र सुखद हो यह आशा मन में रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी और भागते हुए रिजर्वेशन चार्ट तक वे पहुची और चार्ट देखने लगी. चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी क्यों की उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया.मायूस और न चाहते उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया।एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगी आख़िरकार गाड़ी आ ही गयी और दोनों जैसे तैसे कर गाड़ी में एक जगह बैठ गए।

अब सामने देखा तो क्या!
सामने दो नौजवान युवक 30-35 आयु के बैठे थे। पिछले भयावह और डरावने सफ़र में हुई बदसलूकी कैसे भूल जाती लेकिन अब वहा बैठने के अलावा कोई चारा भी नहीं था क्यों की उस डिब्बे में कोई और जगह ख़ाली भी नहीं थी।गाडी निकल चुकी थी और दोनों की निगाहें TC को ढूंढ रही थी शायद कोई दूसरी जगह मिल जाये।कुछ समय बाद गर्दी को काटते हुए TC वहा पहुँचे और कहने लगे कही जगह नहीं और इस सिट का भी रिजर्वेशन अगले स्टेशन से हो चूका है कृपया आप अगले स्टेशन पर दूसरी जगह देख लीजिये।यह सुनते ही दोनों के पैरो तले जैसे जमीन ही खिसक गयी क्यों की रात का सफ़र था और पिछले सफर का वो डरावना मंजर अब भी याद था । गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी जैसे जैसे अगला स्टेशन पास आने लगा दोनों परेशान होने लगी लेकिन सामने बैठे नौजवान युवक उनके परेशानी के साथ भय की अवस्था बड़े बारीकी से देख रहे थे जैसे अगला स्टेशन आया दोनो नौजवान उठ खड़े हो गए और चल दिये अब दोनों लड़कियो ने उनकी जगह पकड़ ली और गाड़ी निकल पड़ी कुछ क्षणों बाद वो नौजवान वापस आये और कुछ कहे बिना निचे सो गए ।
दोनों सहेलियाँ यह देख अचम्भित हो गयी और डर भी रही थी जिस प्रकार सुबह के सफ़र में हुआ उसे याद कर सो गयी। अब मैं बर्थ पर लेटी हुईं यह सोच रही थी कि दोनों नेताओं में कितना अंतर हैं। जहां एक रात पहले हम लोग नेताओं के साथ यात्रा करते हुए इतना डर रही थी, वहीं उस रात इन नेताओं का बर्ताव शालीन और बेहद प्रभावित था व खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थी ।सुबह चाय वाले की आवाज़ सुन नींद खुली दोनों ने उन नौजवानों को धन्यवाद कहा तो उनमे से एक नौजवान ने कहा " बेहेनजी गुजरात में कुछ मदद की जरुर पड़े तो बताना " मेरे घर के दरवाजे खुले हे।
स्टेशन आने के पहले मैंने अपनी डायरी निकालकर उन दोनों के नाम पूछे क्योंकि उन्होंने जो कुछ किया था उससे नेताओं के बारे में मेरी राय पूरी तरह से बदल कर रख दी थी। दोनों ने अपना नाम और पता बुक में लिखाया और "हमारा स्टेशन आ गया है"ऐसा कह उतर गए !
लेखिका को इस बात का जरा भी इल्‍म नहीं था कि वो जिन दो राजनेताओं का जिक्र अपने लेख में कर रही हैं, वो आने वाले दिनों में बहुत मशहूर हो जाएंगे।जानते हे वे दो लोगो कोन थे ?लेखिका अपनी डायरी में जो नाम लिखे थे वे थे शंकरसिह वाघेला जो 1996 में गुजरात के मुख्य मंत्री बने और दुसरे का नाम था नरेन्द्र दामोदर दास मोदी। 2001 में गुजरात राज्य के १४वें मुख्य मंत्री बने । उन्हें उनके सराहनीय काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार ४ बार (२००१ से २०१४ तक) मुख्य मंत्री चुना। और आज वो देश के प्रधान मंत्री हे और पूरी दुनिया में आज वो छाये हुए हे ।
यह घटना जिनके साथ हुई उनका नाम लीना शर्मा हे फ़िलहाल General Manager of the Center for Railway Information System, Indian Railways, New Delhi में कार्यरत है और यह लेख The Hindu अंग्रेजी पेपर में पेज नं 1 पर "A train journey and two names to remember "इस नाम से दिनांक 1 जुन 2014 को प्रकाशित हुआ है।
# शायद इसीलिए किसीने कहा हे #
इत्र से महक ना कोई बड़ी बात नहीं ,
मजा तो तब हे जब खुशबु तेरे किरदार से आये !
लीना ने इस अनुभव को 1995 में असम के अखबारों में लिख भेजा। वे बताती है कि ऐसा करके मैं असम की दो बेनो(sister) द्वारा उन गुजरातियों के प्रति कृतज्ञता जताना चाहती थीं। जब 1996 में शंकर सिंह वाघेला व 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं मोदी जी को टीवी पर देखती हूं तो मेरे मन में वह खाना, उन दोनों का शिष्टाचार और घर से दूर रात में उनके साथ यात्रा करते समय सुरक्षा की अनुभूति ताजी हो जाती है।

तो क्या आप अब भी सोचते है की आपने गलत प्रधानमंत्री चुना है?
The Hindu का लिंक जहा ये खबर छपी थी -

ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये .


धन्यवाद . प्रणाम जी .


Also See on My Site : - https://idarshan.in/namo/

Comments

Popular posts from this blog

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे।

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे। चीज में उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन और केल्शियम होता हे । इसमें काफी स्वस्थ वर्धक चीजे मोजूद हे जेसे की फास्फोरस,जिंक,विटामिन ए और बी १२ । Cheese  खाने से दांतों में किंडे लगने का खतरा कम होता हे । ये दांतों की सडन भी कम करता हे । उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग भी थोड़ी मात्रा में खाने में मिल कर सकते हे । वेसे तो चीज कई जानवरों के दूध से बनती हे पर गाय के दूध से बनी चीज काफी फायदेमंद होती हे । पनीर उन लोगो को जरुर खाना चाहिए जो शारीरिक श्रम ज्यादा करते हे । अगर आप व्यायाम करने के शोकिन हे तो इसका सेवन आपके लिए काफी फायदे मंद होगा । 20 जनवरी को चीज डे मनाया जाता हे , इसके पोष्टिक गुणों की वजह से । इसे खासकर बच्चो महिलाये और ज्यादा शारीरक श्रम करने वाले व्यक्ति को खाना में लेना चाहिए ।

वे लोग जो ज्यादा पढ लिख नही पाए फिर भी दुनिया इनके कदमो को चूमती हे . famous failures.

जे के रोउलिंग   इनका नाम इतना नहीं जानते तो ये जान लीजिये ये प्रसिध्ध नोवेल जिस पर  हेरी पोटर  फिल्म बन चुकी हे की लेखिका हे अब तक इस नोवेल के कई अध्याय निकल चुके हे जो काफी प्रसिध्ध हो चुके हे,वे  ब्रिटन की रानी   से भी ज्यादा अमीर हो चुकी हे . पर एक वक्त था जब उनके पास काम नहीं था , उनका Divorce हो चूका था , जिस  हेरी पोटर नावेल  का अब तक सात संस्करण निकल चुके हे कभी 12 बार प्रकाशक द्वारा रिजेक्ट हो चूका था. स्टीव जॉब्स  एक वक्त था जब उनको कोलेज से निकाल दिया गया था , इनके पास खुद का कमरा नहीं था , खाने के लिए वे हरे कृष्णा मंदिर जाते थे .एक वक्त वो भी आया जब उन्हें उनकी ही कम्पनी से निकाल दिया गया था . 1974 में वे भारत आये थे कुछ पाने की ख्वाहिश में ,यहाँ वो  नीम करोली बाबा के आश्रम  गये थे पर उनका पहले ही स्वर्गवास हो चूका था , फिर वहा उन्हों ने  "  Autobiography of a Yogi  " पढ़ी . इस किताब ने उनकी सोचने और विचार ने का नजरिया बदल दिया .  APPLE   कम्पनी आज US$ 207.000 बिलियन (201...

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जेसे।

मित्रता को किसी दिन से नहीं बांधा जा सकता, मित्रता कृष्ण सुदामा जेसी होनी चाहिए जहा अपने दोस्त तकलीफ में हे पता चलते ही बगेर किसी को बताये मदद करे और उसके स्वाभिमान की रक्षा भी करे। सुदामा। हमने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनी हे जिसमे ये भी सुना हे की जब कृष्ण सुदामा सांदीपनी ऋषि के आश्रम में अभ्यास करते थे तब जंगल गये लकड़ी बीनने उस वक्त गुरुमाता ने रस्ते में खाने के लिए भोजन दिया था और श्री कृष्ण के भाग का भी भोजन सुदामा खा गये थे पर ये बहुत कम लोगो को पता हे की सुदामा को ये पता चल चूका था जब भोजन दिया जा रहा था तब दरिद्रता का योग था और जो वो भोजन खाता उसके घर भी दरिद्रता आएगी। सुदामा ने इस लिए वो भोजन खा गये थे ताकि उनके मित्र के घर दरिद्रता न आये, मित्र को बचा लिया।इसीलिए कहा गया हे मित्र ऐसा ढूँढिये ढाल जेसा होए ,दुःख में हमेशा आगे रहे सुख में पीछे होय ! श्री कृष्ण।   कृष्ण को पता था की सुदामा ने अजाचक व्रत लिया था यानि कुछ भी हो / जरूर पड़े किसीके सामने हाथ नहीं फैलाना भले मृत्यु क्यों न आ जाये। जब कृष्ण और सुदामा का मिलन हुआ तो अन्तर्यामी श्री कृष्ण ने उनके माथे पर लिखा श्री क्षय ...