Skip to main content

मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये 3 बातें .




मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये 3 बातें :-

जिस समय रावण मरणासन्न अवस्था में था, उस समय भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है, तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता | श्रीराम की बात मानकर लक्ष्मण मरणासन्न अवस्था में पड़े रावण के सिर के नजदीक जाकर खड़े हो गए। रावण ने कुछ नहीं कहा | लक्ष्मणजी वापस रामजी के पास लौटकर आए | तब भगवान ने कहा कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो तो उसके चरणों के पास खड़े होना चाहिए न कि सिर की ओर। यह बात सुनकर लक्ष्मण जाकर इस रावण के पैरों की ओर खड़े हो गए | उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई जो जीवन में सफलता की कुंजी है |

1

1- पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बताई वह ये थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम् | मैंने श्रीराम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी, इसी कारण मेरी यह हालत हुई |

2- दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी, अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए, मैं यह भूल कर गया | मैंने जिन्हें साधारण वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया | मैंने जब ब्रह्माजी से अमरता का वरदान मांगा था तब मनुष्य और वानर के अतिरिक्त कोई मेरा वध न कर सके ऐसा कहा था क्योंकि मैं मनुष्य और वानर को तुच्छ समझता था | मेरे से गलती हुई |

3- रावण ने लक्ष्मण को तीसरी और अंतिम बात ये बताई कि अपने जीवन का कोई राज हो तो उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए | यहां भी मैं चूक गया क्योंकि विभीषण मेरी मृत्यु का राज जानता था | ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी |

ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये .
धन्यवाद . प्रणाम जी .


ये जानकारी पसंद आई हो तो दुसरो को भी सेर करे और ज्ञान को आगे बढ़ाये .

धन्यवाद . प्रणाम जी . जय हिन्द। 

Also See on My Site : -  https://idarshan.in/ravan/

Comments

Popular posts from this blog

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे।

खाने में सबकी प्रिय चीज के फायदे। चीज में उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन और केल्शियम होता हे । इसमें काफी स्वस्थ वर्धक चीजे मोजूद हे जेसे की फास्फोरस,जिंक,विटामिन ए और बी १२ । Cheese  खाने से दांतों में किंडे लगने का खतरा कम होता हे । ये दांतों की सडन भी कम करता हे । उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग भी थोड़ी मात्रा में खाने में मिल कर सकते हे । वेसे तो चीज कई जानवरों के दूध से बनती हे पर गाय के दूध से बनी चीज काफी फायदेमंद होती हे । पनीर उन लोगो को जरुर खाना चाहिए जो शारीरिक श्रम ज्यादा करते हे । अगर आप व्यायाम करने के शोकिन हे तो इसका सेवन आपके लिए काफी फायदे मंद होगा । 20 जनवरी को चीज डे मनाया जाता हे , इसके पोष्टिक गुणों की वजह से । इसे खासकर बच्चो महिलाये और ज्यादा शारीरक श्रम करने वाले व्यक्ति को खाना में लेना चाहिए ।

वे लोग जो ज्यादा पढ लिख नही पाए फिर भी दुनिया इनके कदमो को चूमती हे . famous failures.

जे के रोउलिंग   इनका नाम इतना नहीं जानते तो ये जान लीजिये ये प्रसिध्ध नोवेल जिस पर  हेरी पोटर  फिल्म बन चुकी हे की लेखिका हे अब तक इस नोवेल के कई अध्याय निकल चुके हे जो काफी प्रसिध्ध हो चुके हे,वे  ब्रिटन की रानी   से भी ज्यादा अमीर हो चुकी हे . पर एक वक्त था जब उनके पास काम नहीं था , उनका Divorce हो चूका था , जिस  हेरी पोटर नावेल  का अब तक सात संस्करण निकल चुके हे कभी 12 बार प्रकाशक द्वारा रिजेक्ट हो चूका था. स्टीव जॉब्स  एक वक्त था जब उनको कोलेज से निकाल दिया गया था , इनके पास खुद का कमरा नहीं था , खाने के लिए वे हरे कृष्णा मंदिर जाते थे .एक वक्त वो भी आया जब उन्हें उनकी ही कम्पनी से निकाल दिया गया था . 1974 में वे भारत आये थे कुछ पाने की ख्वाहिश में ,यहाँ वो  नीम करोली बाबा के आश्रम  गये थे पर उनका पहले ही स्वर्गवास हो चूका था , फिर वहा उन्हों ने  "  Autobiography of a Yogi  " पढ़ी . इस किताब ने उनकी सोचने और विचार ने का नजरिया बदल दिया .  APPLE   कम्पनी आज US$ 207.000 बिलियन (201...

मित्र हो तो कृष्ण सुदामा जेसे।

मित्रता को किसी दिन से नहीं बांधा जा सकता, मित्रता कृष्ण सुदामा जेसी होनी चाहिए जहा अपने दोस्त तकलीफ में हे पता चलते ही बगेर किसी को बताये मदद करे और उसके स्वाभिमान की रक्षा भी करे। सुदामा। हमने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनी हे जिसमे ये भी सुना हे की जब कृष्ण सुदामा सांदीपनी ऋषि के आश्रम में अभ्यास करते थे तब जंगल गये लकड़ी बीनने उस वक्त गुरुमाता ने रस्ते में खाने के लिए भोजन दिया था और श्री कृष्ण के भाग का भी भोजन सुदामा खा गये थे पर ये बहुत कम लोगो को पता हे की सुदामा को ये पता चल चूका था जब भोजन दिया जा रहा था तब दरिद्रता का योग था और जो वो भोजन खाता उसके घर भी दरिद्रता आएगी। सुदामा ने इस लिए वो भोजन खा गये थे ताकि उनके मित्र के घर दरिद्रता न आये, मित्र को बचा लिया।इसीलिए कहा गया हे मित्र ऐसा ढूँढिये ढाल जेसा होए ,दुःख में हमेशा आगे रहे सुख में पीछे होय ! श्री कृष्ण।   कृष्ण को पता था की सुदामा ने अजाचक व्रत लिया था यानि कुछ भी हो / जरूर पड़े किसीके सामने हाथ नहीं फैलाना भले मृत्यु क्यों न आ जाये। जब कृष्ण और सुदामा का मिलन हुआ तो अन्तर्यामी श्री कृष्ण ने उनके माथे पर लिखा श्री क्षय ...